Form Name – Auto Rickshaw & E Rickshaw E- Pass Form
Form Introduction –
कोराना के कारण नगर में ऑटो एवं ई- रिक्शा चार जोन चलेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन, यातायात पुलिस, नगर निगम व वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रयास से ई-पास जारी किए जाएंगे।
ई- पास जारी कराने के लिए ऑटो एवं ई-रिक्शा मालिक/चालक वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की वेबसाइट के ई-सर्विस, ई-पास लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर सेफ काशी ऐप को इंस्टॉल करके उसके अन्तर्गत प्रशासन द्वारा अपील/आदेश/कार्यवाही सेक्शन में दिए गए रिक्शा ईपास टैब पर भी जाकर आवेदन किया जा सकता है।
How to Apply for Auto Rickshaw & E Rickshaw E- Pass Online Form 2020 (Only For Varanasi) – Interested candidates may apply online through the state wise official website Online or through the direct “Apply Online” link provided below.
Step Wise Process –
1. सभी आटो-रिक्शा, ई-रिक्शा के लिए जोनवार ई-पास जारी किए जाएंगे।
2. वाहन स्वामी जोनवार ई-पास की दो प्रतियां अपने जोन के निर्धारित कलर में निकालकर वाहन के आगे एवं पीछे चस्पा करेंगे।
3. वाहन चालक वाहन का रजिस्ट्रेशन, बीमा प्रदूषण प्रमाण पत्र सिटी परमिट(आटो रिक्शा का) एवं ड्राइविंग लाइसेन्स अपने पास रखें।
4. जोन के लिए ई – पास जारी किया गया है वह अनिवार्य रूप से उसी जोन में चलेंगे। अन्य जोन में जाने पर पास निरस्त होगा।
5. जारी ई- पास की वैधता समाप्त होने के एक सप्ताह पूर्व नवीनीकरण कराना अनिवार्य होगा।
6. आटो रिक्शा, ई – रिक्शा वाहन चालक सिर्फ दो सवारी बिठा सकेंगे। शासन के दिशा निर्देशों में व्यवस्था में परिवर्तन किया जा सकता है।

